हर मामले को बहुत गौर से सुने जिलाधिकारी।कई मामलों का हुआ ऑन-द-स्पॉट समाधान।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार 

जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना। जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के जनता दरबार में 112 मामले आए। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया।जनता दरबार में कई तरह के मामले आए। जिसमें राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य, से जुड़ी समस्या आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया। जिन लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया उनमें झगरू राम, शमिम अंसारी, नवल कुमार, अमित कुमार, देवनाथ प्रसाद, किशोर सिंह, दशरथ तुरहा, आजाद हुसैन, भाग्यवती देवी, केदार राम, विशाल कुमार, आरती तिवारी, स्नेहलता कुमारी, ओमप्रकाश साह, रामराज राव, प्रभुनाथ तिवारी, कृष्णा कुशवाहा, सुबोध कान्त तिवारी, जगत नरायण शुक्ल, दिनेश कुमार, राघव पाण्डेय, उर्मिला देवी, रागिनी देवी, मालिक पाण्डेय, बिंदा यादव, संतोष दास, डब्लू पाण्डेय, सपन शर्मा आदि के नाम शामिल हैं।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!