लाभुकों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का निर्देश।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार
जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि यांत्रिकरण के घटक (6) फार्म मेशनिरी बैंक (एफएमबी) के स्वीकृति हेतु जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। समिति की बैठक में एफएमबी के 03 लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों का प्रथम आओ, प्रथम पाओ के सिद्धांत पर प्रथम तीन ग्रुप को स्वीकृति प्रदान की गयी। इस योजना के लाभार्थी एफपीओ/आत्मा योजना से गठित ग्रुप के लोग हो सकते हैं।समिति की बैठक को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित करें। लाभुकों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय। किसी के प्रभाव में आकर लाभुकों का चयन नहीं करें। लाभुकों के चयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि जिले के सभी क्षेत्रों के कृषक लाभान्वित हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में लाभुकों का चयन नहीं किया गया है, वहां के कृषकों को भी लाभान्वित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार राय सहित सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर के वैज्ञानिक, सहायक निदेशक, उद्यान एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।