प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, 25 दिसम्बर बड़ा दिन के उपलक्ष्य पर न्यू बाल विकास केंद्र के बच्चों द्वारा झांकी की प्रदर्शनी की गई।जिसमे बच्चो द्वारा अपनी अपनी झांकीयां प्रस्तुत की गई।उस झांकी में प्रियांशु कुमार यूकेजी-ए ने प्रथम स्थान,ओजस कुमार एलकेजी-ए ने द्वितीय स्थान तथा आराध्या कुमारी एलकेजी-ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।इन विजेताओं को प्राचार्य श्री श्रीकांत वर्मा ने पुरस्कृत किया।निर्णायक मंडल मे विनोद कुमार गुप्ता,रमेश प्रसाद,पल्लवी कुमारी आदि थे।वही विद्यालय परिवार ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।