प्रभत इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, स्थानीय संत जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर नर्सरी,एलकेजी तथा यूकेजी के छात्रों ने संता क्लॉस का वस्त्र पहनकर जलवा बिखेरा।विदित हो कि नन्हें बच्चों ने क्रिसमस के पूर्व संध्या पर संता क्लॉस बनकर दोस्तों में मिठाई बांटा और अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।विजेता छात्रों को विद्यालय प्रबंधक सौरभ के.स्वतंत्र व संत जेवियर का गौरव कुमार ने मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।वाणी गुप्ता,अनन्या,शिवांश,अभिनन्दन,दिव्यांशु,प्रखर,अंश,आर्या,सृजन स्वतंत्र,अमीना,प्रियांशु तथा कनक की प्रस्तुति सराहनीय रही।शिक्षिकाओं में सोफिया स्मिथ,पूनम गुप्ता,अंतिमा चौरसिया,रिमझिम कुमारी,अंजली राज आदि ने छात्रों के इस कार्यक्रम में बढ़चढकर अपना योगदान दिया।