मझौवा पंचायत में जिम की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्य ने डीएम को दिया आवेदन।
पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा एक प्रखंड के मझौवा पंचायत में जिम की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए पंचायत के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी प चम्पारण बेतिया दिनेश कुमार राय को एक आवेदन सौप कर जांच करने की मांग की है।डीएम को दिये गये आवेदन पत्र में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश बैठा ने मुखिया पर जिम की राशि निकासी करने व जिम नही लगाने का आरोप लगाया है।मझौवा पंचायत के वार्ड नं 6 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश बैठा ने मुखिया पर जिम की राशि निकासी कर लेने और जिम नही लगाने को लेकर जिलाधिकारी को बीते 25 नवम्बर को आवेदन देकर जांच की मांग किया है।हालांकि इसी बीच वार्ड प्रतिनिधि सुरेश बैठा ने शुक्रवार को बताया कि जांच की खबर के बाद मुखिया द्वारा वार्ड नं 6 में चोरी छुपे जिम लगाने का काम शुरू कराया गया है।इस मामले में मझौवा पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर का कहना है कि यह सभी आरोप झूठा और बेबुनियाद है,जिम की राशि निकालकर जिम खरीद लिया गया था,किंतु स्थल चयन में पेंच फंसने के कारण उसे लगाने में देरी हुई।जिससे प्रेरित होकर वार्ड प्रतिनिधि द्वारा यह आरोप लगाया गया है।फिलहाल जिम लगाने का काम संपन्न है।