प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया मिश्रा टोला निवासी अमन मिश्रा उर्फ विशाल मिश्रा के पुत्र सुरयांश उर्फ कान्हा की इलाज के दौरान हुई मौत। गुरुवार की शाम को इलाज के दौरान उनके एकलौते पुत्र सुरयांश उर्फ कान्हा की मौत हो गई।वहीं मृतक सुरयांश उर्फ कान्हा लौरिया के वरिष्ठ पत्रकार राजा मिश्रा का भतीजा भी था।वहीं मौत से गमगीन परिवार को सांत्वना व ढांढस देने ग्रामीण व जनप्रतिनिधि लोग पहुंचकर शोक में डूबे परिजनों का ढांढस बंधा रहे थे। जिनमें मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार, उपमुख्य पार्षद लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा, बद्री यादव, लाल बाबु, राम कुणाल कुमार, लाल बाबु कुशवाहा,नौशाद अहमद , आशीष पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।