प्रभात इंडिया न्यूज़/दुर्गेश कुमार गुप्ता। भितहा
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी तथा जिला सह प्रभारी बगहां अशोक मिश्रा की सहमति से बगहां जिलाध्यक्ष लो.ज.पा.(रा.) इंजीनियर परितोष कुमार राय ने भितहा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर विरेन्द्र पटेल उर्फ पहलवान जी को मनोनीत किया है। इसकी जिम्मेदारी देते हुए आशा व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करेंगें व लोक जनशक्ति पार्टी की नितियों के अनुरूप कार्य करेंगें। पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि पार्टी की बैठक में यदि तीन बार अनुपस्थित रहते हैं तो स्वतः पदमुक्त समझे जाएंगे। विरेन्द्र पटेल उर्फ पहलवान जी को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने से लोजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।