प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय के प्रिय शिष्य आचार्य प्रभाकर मालवीय ने एक संक्षिप्त भेंट में गुरुजी से बताया कि इंटरनेशनल वैदिक ज्योतिष फेडरेशन ( IVAF ) USA द्वारा वाराणसी में आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में चंपारण से आचार्य प्रभाकर मालवीय जी VEDIC JYOTISH “EXCELLENCE” AWARD से सम्मानित होने एवं अतिथि के रूप में भी उपस्थित होंगे ! वाराणसी के रेडियशन ब्लू में यह ज्योतिष सम्मेलन 16 .12. 2024 . को किया जाएगा । जिसमें भारत के गणमान्य ज्योतिष, विद्वान सम्मिलित होंगे ! आयोजन में ज्योतिष विषय की प्राचीनता ,वैदिक ज्योतिष का स्वरूप , वेदों मे ज्योतिष की भूमिका आदि विषय पर मंथन होगा ! संस्था USA द्वारा संचालित है। जो समय समय पर ज्योतिष क्षेत्र में कार्य करती है। नवोदित ज्योतिषयों को मंच पर अवसर दिया जाता है एवं अनेक विषयों पर रिसर्च किया जाता है। अनेक सुप्रसिद्ध विद्वान अपनी अपनी ज्ञान , अनुभव , लेख , आलेख आदि ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों का उद्घाटन करेंगे ! संस्था के सभी वरिष्ठ जनों के साथ-साथ भारत के लब्ध प्रतिष्ठित अष्टादश पुराण वक्ता परम विद्वान कोसलेश सदन पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भाष्कर जी ( अयोध्या ) से होंगे ! जिनकी पावन उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग जायेगा ! चंपारण के पतिलार ग्राम निवासी आचार्य प्रभाकर मालवीय जी सुविख्यात ज्योतिषी है एवं भागवत कथावाचक हैं। अपने अध्ययन , अनुभव, आलेखों , परिश्रम से अपनी पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना चुकें है । अनेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं मंच से सम्मानित हो चुके हैं। इनके इस सम्मान से पूरा चंपारण का सम्मान हैं। वैदिक ज्योतिष विद्या का सम्मान है। चंपारणवासियों में आचार्य प्रभाकर मालवीय के सम्मानित होने से हर्ष है।