दर्शकों के बैठने सहित सभी दीवार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया।
चंपारण के इडेन गार्डन कहे जाने वाले लौरिया के मशहूर साहु जैन स्टेडियम की जर्जर हालत हो गई है। साहु जैन स्टेडियम लौरिया मुख्यालय का एकमात्र बड़ा स्टेडियम है जहां खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा राजनेताओं का राजनीतिक व कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हैं। विधानसभा का चुनाव भी सर पर है, यही पर हर दल के नेताओं का भाषण होने वाला है।
साल 2015 में संवेदक द्वारा साहु जैन स्टेडियम का निर्माण कराया गया था।लेकिन स्टेडियम बिल्कुल जर्जर व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। विभागीय उदासीनता के कारण लौरिया का साहु जैन स्टेडियम अपनी बदहाली पर रो रहा है। इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।कहने के लिए लौरिया में स्टेडियम है परंतु वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।इस इस पर बैठना भी खतरे से खाली नहीं है। इस स्टेडियम में बड़े व दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम होने के बावजूद आज भी उपेक्षा का शिकार है। वहीं यहां क्रिकेट, फुटबॉल, व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा होता रहता है। खिलाड़ी व दर्शकों के लिए एक अदद शौचालय भी नहीं है जिससे आमजनों व खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र पांडे, रितेश गोंड, मनोहर ठाकुर, दशरथ साह, मुलायम यादव,मुकेश, अमन विकास सहित अन्य ने जिला पदाधिकारी व आला अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट कराते हुए साहु जैन स्टेडियम का नवीनीकरण व शौचालय निर्माण कराने की मांग की है।