प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया ने अपने क्षेत्र के किसानों के खाते में चौबीस नवम्बर तक लगभग पंद्रह करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में महाप्रबंधक अजय पवार ने बताया कि नवम्बर से पेराई सत्र शुरू हुआ था और चौबीस नवम्बर तक गन्ना मूल्य का भुगतान लगभग पंद्रह करोड़ हो चुका है। कुल बीस दिनों का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में किया जा चुका है। वहीं गन्ना की पेराई सात लाख तीस किवंटल और लगभग साठ हजार किवंटल चीनी तैयार की जा चुकी है तथा नौ लाख लीटर इथेनॉल बनाया गया है। किसानों का गन्ना का भुगतान ससमय पर कराना एचपीसीएल की प्राथमिकता है। इस संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि भुगतान किसानों का ससमय किया जा रहा है जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। वहीं महाप्रबंधक ने किसानों को गन्ना की उन्नत प्रजाति लगाने की सलाह दी। मौके पर गन्ना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।