प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
थानाक्षेत्र के मठिया पंचायत के मठिया गांव के वार्ड नम्बर पांच में घर में फंदे से लटकी विवाहिता का शव मिला है। घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया। वही मृतका की पहचान मठिया गांव निवासी धर्मेन्द्र राम की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है। मृतका के दो पुत्र हैं और पति जीविकोपार्जन हेतु मजदूरी करने बाहर गया है। घटना मंगलवार की शाम की बताई गई।
वही इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।