चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़ चढ़ लिया हिस्सा,एड्स से संबंधित आवश्यक उपचार व बचाव की दी गई जानकारी।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थय कर्मियों द्वारा अस्पताल सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस दौरान चिकित्सक व जी एन एम स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.इस दौरान कार्यक्रम को संबंधित करते हुए अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि हमें नए एचआईवी संक्रमणों को रोकने और विश्व स्तर पर एचआईवी से पीड़ित सभी लोगों को आवश्यक सेवाएँ प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहना चाहिए . 2024 में, हम 37वें विश्व एड्स दिवस को ” सामूहिक कार्रवाई: एचआईवी प्रगति को बनाए रखना और तेज़ करना ” थीम के साथ मनाया गया . उन्होंने बताया कि पहला विश्व एड्स दिवस 1988 में मनाया गया था, जो एचआईवी और एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महामारी से प्रभावित लोगों को सम्मानित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है . चिकित्सा अनुसंधान में प्रगति, उपचार और रोकथाम तक पहुँच में वृद्धि और वायरस की व्यापक समझ के कारण एचआईवी और एड्स से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है .वही एड्स परामर्शी रमेश रंजन सिंह ने एड्स के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी महिला व पुरुष को एड्स से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो निशानकोच अस्पताल में पहुंच परामर्श ले सकते है समय से उपचार से बचाव किया जा सकता है.वही उन्होंने बताया कि अस्पताल में जनवरी 2024 तक 9700 महिला पुरुषों की जांच की गई जिसमें 40 लोग पॉजिटिव पाए गए.जिसमे दो गर्भवती महिला,दो बच्चे ,8 महिला एवं 28 पुरुष शामिल है मौके पर डॉ एस पी अग्रवाल,रौशन कुमार,माता प्रसाद,पंकज कुमार,विजय सिंह,सुमन ऋषि कुमारी ,आराधना कुमारी ,संगीता आर्या,शहजादी ,डेजी रानी समेत जी एन एम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.