प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। लौरिया (प्रियतम कुमार)
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित शशि प्रकाश गिरी के मकान में मेदांता लैब खुला है जिसका उद्घाटन डा. सुरेश प्रसाद, मेदांता लैब के मैनेजर अमीत कुमार, पूर्व मुखिया संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लड्डू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनाल सिंह, सुबोध कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से फित्ता काटकर उद्घाटन किया है। उद्घाटन के दौरान मेदांता लैब के मैनेजर अमीत कुमार ने बताया कि हमारे इस संस्थान पर एक महीने तक सुगर, थाइराइड, हार्मोन, यूरिक एसिड, एवं कैल्सियम जैसे जांच शशि प्रकाश गिरी के देख रेख में फ्री में होगा। वहीं पूर्व मुखिया संजय कुमार ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि अब लौरिया में ही मेदांता लैब खुल गया है। अब जांच कराने के लिए लौरिया से दूर नहीं जाना पड़ेगा। मेदांता लैब खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर मनीष गिरी, पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।