ClUKTFNuYXBjaGF0LzEzLjE3LjAuNDIgKFNNLUE1NDZFOyBBbmRyb2lkIDE0I0E1NDZFWFhTQUNYSTMjMzQ7IGd6aXApIFYvTVVTSFJPT00Q2cq+guQB

प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

प्रखंड के कटैया पंचायत के कटैया हाई स्कूल के प्रांगण में खेले जा रहे 38 वीं शिवकुमार सिंह क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच में एनसीसी सहादतपुर की टीम ने मैनाटांड की टीम को सात विकेट से हराकर शील्ड पर कब्ज़ा किया।
मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, कटैया मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा, सिसवनिया पंचायत के पूर्व मुखिया भोला सिंह, प्रसिद्ध पांडे, हरीन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शंभु तिवारी ने कहा कि खेल एकता व अनुशासन दोनों सिखाता है। मैं आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। क्रिकेट जनप्रिय खेल है जो हर जगह खेला जाता है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने कहा कि टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं सभी खिलाड़ियों को चुस्त-दुरुस्त रहने हेतु सीख मिलती है।
फाइनल मैच एनसीसी सहादतपुर और मैनाटांड के बीच खेला गया। जहां मैनाटांड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेईस ओवर चार गेंदों में एक सौ एकहतर रन बनाकर ऑल आउट हो गए। वही जबाब में एनसीसी सहादतपुर की टीम ने तेरह ओभर पांच गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर मैनाटांड की टीम को रौंदकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इस प्रकार एनसीसी सहादतपुर की टीम ने मैनाटांड की टीम को सात विकेट से रौंदकरकर शील्ड पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच एनसीसी सहादतपुर की टीम के खिलाड़ी बिट्टू को दिया गया। एनसीसी सहादतपुर टीम के राजन यादव को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। टुर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष राजेश यादव, सचिव मो.अतिउललाह, विजय यादव, संतोष सिंह, राजकिशोर सिंह, अभय श्रीवास्तव, शाहिद अनवर, मंटु, शशिकांत शर्मा, बी जामा एवं डब्लू का सराहनीय योगदान रहा। मैच देखने हेतु हजारों दर्शकों की संख्या काफी रही जो शाम तक डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!