प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।वीरेंद्र भारती
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव समाप्त होने के बाद दूसरे दिन शनिवार रोज मतगणना प्रारम्भ हुआ, प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था एवं चाक चौकसी के बीच मतगणना शुरू हुआ, जिसमे प्रतिनिधियों के भविष्य का पिटारा खुलने लगा | मतगणना के क्रम में बलुआ भवानीपुर पंचायत के पैक्स चुनाव में ईश्वर दयाल यादव लगातार तीसरी बार विजयी हुए, उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी गुलशन कुमार को 310 वोटो के अंतर से पराजित किया हैं उनको 762 वोट मिले हैं, वहीं सेमरी भवानीपुर पंचायत से निर्विरोध संतोष राय पैक्ष अध्यक्ष बने | प्रखंड के हीं बगही पुरैना पंचायत से मनोज चौधरी विजयी हुए हैं |भवानीपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष धनेश चौधरी बने, उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी को 70 वोटो से पराजित किया हैं |और चुनाव का नीतीजा आने तक पिपरा नौरंगिया पंचायत से श्याम कुमार पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वन्दी को विशाल अंतर 553 वोटो से पराजित कर विजयी हुए | वहीं बहुआरवा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में मतदाताओं ने अमित कुमार द्विवेदी उर्फ़ संजय दुबे को विजयी बनाया हैं |और ओझा बरवा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष अमितेश कुमार झा उर्फ़ बिट्टू झा चुने गए हैं,विजयी हुए उमीदवार ने जितने के बाद उन्होंने अपने जनतागण से कहा कि आप सभी ग्रामीण लोगो के सहयोग एवं मेहनत से हम लोग विजयी हुए हैं,हम सभी उम्मीदवारों को जिस कार्य को लेकर आप लोगो ने हमको अपना मत दिया हम लोग उसको पूर्ण: पूरा करने का प्रयास करेंगे |उन सभी लोगो ने समस्त मतदातागण को अपना आभार व्यक्त प्रकट किया हैं |