कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि।

नवयुवक फाउंडेशन ट्रस्ट धोबनी द्वारा कराया गया दंगल।

प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया।

प्रखंड के मलाही टोला धोबनी में विराट दंगल का आयोजन किया गया। वही सबसे पहले अखाड़े का विधिवत पुजा करने के बाद मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सह राजद नेता शंभु तिवारी एवं भोला सिंह सुनील मल्ल बबलु मिश्रा एवं मथुरा यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
दंगल में श्रवण पहलवान ने सिसई के बाबुजान पहलवान को पछाड़ा तो अनुपदास पहलवान ने महेन्द्र पहलवान कानपुर को चित किया। वहीं सोनु पहलवान ने बाबर पहलवान सिसई को दो मिनट में धोबिया पाट मारकर चित किया। वहीं सतन पहलवान मलाही टोला ने बाजरा के सोनु पहलवान को पराजित किया। महेश ने झुंनु को हराकर चंपारण का नाम रोशन किया। वही दंगल में 3 दर्जन पहलवानों ने अपना दम आजमाया और एक दर्जन पहलवानों के मुकाबले बराबर रही।
वहीं मुख्य अतिथि राजद नेता सह प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की धरोहर है, इसे जीवंत रखने की आवश्यकता है। दंगल में पहलवानों को अपना करतब दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं पूर्व मुखिया भोला सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती में नौजवानों को चुस्त व दुरुस्त रखने का अवसर मिलता है। वहीं कुश्ती को लेकर समाज एवं परिजनों को जीवंत रखने की सकारात्मक सोच रहनी चाहिए। सुनील मल्ल ने कहा कि कुश्ती के आयोजन से स्थानीय पहलवानों को दम दिखाने का अवसर मिलता है। इसमें हरसंभव सहयोग देने की बात कही। वहीं विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को प्रोत्साहन देने हेतु नगद राशि मुख्य अतिथि द्वारा दी गई। वहीं विराट दंगल की रेफरी योगेन्द्र और वाजीद अली रहे। वहीं मंच का संचालन राकेश कुमार द्वारा किया गया। विराट दंगल के सफल आयोजन में अध्यक्ष मथुरा यादव, नीपु दीक्षित, अभिषेक मिश्रा, साहेब मियां, रामबाबू यादव, गुड्डू यादव, सुरेन्द्र राम, मुकेश साह, कन्हैया चौधरी, गंगा सागर चौधरी, लालबाबू चौधरी, राजु साह, राज कुमार साह महेश यादव सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
वहीं मौके पर धोबनी के मुखिया सुरेन्द्र राम, पूर्व मुखिया भोला सिंह, सरपंच सिकंदर सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। पांच घंटे चले कुश्ती में लोग शाम तक डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!