प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। बगहा
बगहा प्रखंड बगहा एक में शुक्रवार क़ो पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ प्रदीप कुमार सह एआरओ ने कर्मियों के साथ की बैठक इस दौरान उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की प्रक्रिया संपन्न प्रतीक चिन्ह का आवंटन हो चुका है . 19 पैक्स में चुनाव होना है अब महीपुर भथोड़ा पैक्स में निर्विरोध चुनाव होने के बाद 18 पैसों में चुनाव होना है . उन्होंने बताया की महीपुर भतौ डा मैं पैक्स अध्यक्ष के पद पर विद्याभूषण कुमार निर्विरोध बनाए गए . उनके विरोध में किसी ने भी नामांकन नहीं दिया . बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इनका चयन निरोध रूप से हो गया है इसके साथ ही बताया कि सात पैक्सों में कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध बनाए गए हैं .शेष अन्य अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया गया है . बतादे की पैक्स अध्यक्ष के नामांकित 69 पद में से 10 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया . इसके साथ ही कार्यकारी सदस्य के 251 में 09 ने नाम वापस लिया है। अब अध्यक्ष के पद पर 57 और कार्यकारी सदस्य पद पर 235 चुनाव मैदान में है .
पंचायत में कुल 70 बूथों पर 43189 मतदाता करेंगे मतदान
बता दे कि प्रखंड में पैक्स मतदान को लेकर 70 बूथ पर 43189 मतदाता डालेंगे वोट :
बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 18 पैक्स चुनाव के लिए कुल 70 बूथ बनाए गए हैं . 43189 टोटल मतदाता भाग लेंगे . मतदान केंद्र पर मतदान पदाधिकारी पी वन, पी टू, पी थ्री मौजूद रहेंगे . सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहेंगे।
बुथ पर पीठासीन अधिकारी समेत कर्मियों की रहेगी तैनाती।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह ए आरओ ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी ही बूथ पर अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट की नियुक्ति करेंगे . दो लोगों को पोलिंग एजेंट बनाया जाएगा जिसमें एक ही व्यक्ति बूथ पर मौजूद रहेगा . बूथ वाले एजेंट को अगर कोई काम हुआ तो उसके आने के बाद ही दूसरा एजेंट मतदान केंद्र पर जाएगा .तीन को चुनाव चार को होगी मतगणना :
बीडीओ सह ए आरओ ने बताया कि 3 दिसंबर को सरकार द्वारा निर्धारित समय साढ़े सात बजे से मतदान आरंभ होगा, साढ़े चार बजे तक मतदान होगा . 4 दिसंबर को नगर के डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय में सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी . मतगणना के लिए चार टेबल बनाए गए हैं . मतगणना लगातार जारी रहेगी।