एसडीएम ने अधिकारियों के टीम के साथ जांच करने पहुंचे धर्म काटा। चीनी मिल क्रय सेंटरों से मानक से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रकों पर आपूर्ति को लाया जा रहा गन्ना।प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा गहन जांच पड़ताल होगी कार्रवाई।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
पश्चिम चंपारण के बड़ी खबर बगहा से है जहाँ किसानों का गन्ना तौल में घटतौली की शिकायत के बाद गुरुवार की देर रात एसडीएम गौरव कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थानीय तिरुपति शुगर मिल में छापेमारी किया और चीनी मिल का डिजिटल धर्म कटा पर किसानो द्वारा आपूर्ति के लिए लाए गए गन्ना तौल की औचक जांच किया .अचानक एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची अधिकारियों की टीम को देख चीनी मिल प्रबंधन समेत अधिकारी कर्मियों में हड़कंप मचा रहा .इस दौरान एसडीएम गौरव कुमार ने जांच के क्रम में धर्म काटा पर पिछले चार दिनों के रिकॉर्ड को लिया गया ताकि प्रशासनिक स्तर पर धर्म काटा का जांच रिपोर्ट को खंगाला जा सके .वही एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मियों से गन्ना आपूर्ति तौल से संबंधित आवश्यक जानकारी ली वही गन्ना आपूर्ति के लिए पहुंचे किसानों से भी पूछताछ किया. एसडीएम ने बताया कि किसानों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि मिल प्रबंधन की ओर से आपूर्ति किए जा रहे गन्ने के वजन में कटौती की जा रही हैं . वही एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही हैं
.जांच में मामला सत्य पाए जाने पर मिल प्रबंधन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी . गौरतलब हो कि एन एच 727 मुख्य सड़क समेत अन्य शाखा मुख्य सड़कों पर चीनी मिल के विभिन्न गन्ना क्रय सेंटरों से ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रकों से चीनी मिल गन्ना आपूर्ति के लिए लाए जा रहे गन्ना ओवर लोड परिचालन की जांच पड़ताल करने रात्री में एसडीएम अधिकारियों की टीम के साथ निकले थे जिस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक ओवर लोड वाहनों को जांच में जप्त किया था और जांच करने के साथ चीनी मिल पहुंचे थे जहां किसानों के आपूर्ति के लिए लाए जा रहे गन्ना तौल धर्म काटा की भी जांच किया जिसमे कई त्रुटियां मिली जिसकी जांच पड़ताल किया जा रहा हैं।