(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।वीरेंद्र भारती)
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण समाप्त हुआ |दिन शुक्रवार दिनांक 29को योगापट्टी प्रखंड में पैक्स चुनाव सुबह से प्रारम्भ हुआ जिसमे मतदाता युवा, बूढ़े और महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |और अपने उमीदवार को गुप्त मतदान किया | प्रत्यक्षदर्शीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पैक्स के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सभी प्रकार कि तैयारिओ के साथ मतदान केन्द्रो पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था एवं चाक चौकसी के बीच मतदान को सम्पन्न कराने को लेकर सतर्क रहे | इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भी प्रखंड अंतर्गत के विभिन्न मतदान केन्द्रो का जायजा लिए हैं, साथ हीं पुलिस प्रशासन भी इस पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड के विभिन्न केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सम्पन्न कराने में जुटी रहीं, वहीं प्रखंड के विभिन्न चुनाव केंन्द्रो में बलुआ भवानीपुर, जरलपुर और सिसवा भूमिहार में पैक्स चुनाव को लेकर पुरुषओ एवं महिलाओ को लम्बी कतारों में देखा गया |वहीं इस दौरान वृद्ध एवं असहायो के लिए भी पुलिस प्रशासन अपनी निगरानी अंतर्गत मतदान केंन्द्रो पर सहारा व सहयोग देते हुए उन्हें उनके मतदान केंन्द्रो पर पहुंचाते हुए देखे गए |