प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

चंपारण के इडेन गार्डन के रूप में मशहूर साहु जैन स्टेडियम की जर्जर हालत हो गई है। बीते साल 2015 मे संवेदक द्वारा साहु जैन स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। साहु जैन स्टेडियम लौरिया मुख्यालय का एकमात्र बड़ा स्टेडियम है, जहां खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा राजनेताओं का राजनीतिक व कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हैं। विधानसभा का चुनाव भी सर पर है, यही पर हर दल के नेताओं का भाषण होने वाला है। लेकिन साहु जैन स्टेडियम बिल्कुल जर्जर व जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है। विभागीय उदासीनता के कारण लौरिया का साहु जैन स्टेडियम अपनी बदहाली पर रो रहा है। इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। कहने के लिए लौरिया में स्टेडियम है, परंतु वह जीर्ण – शीर्ण अवस्था में है। इस पर बैठना भी खतरे से खाली नहीं है। इस स्टेडियम में बड़े व दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम होने के बावजूद आज भी उपेक्षा का शिकार है। वहीं यहां फुटबॉल वॉलीबॉल व क्रिकेट टुरनामेंट का आयोजन हमेशा होता रहता है।
खिलाड़ी व दर्शकों के लिए एक अदद शौचालय भी नहीं है, जिससे आमजनों व खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र पांडे, दशरथ साह, मुलायम यादव,रितेश गोंड, मनोहर ठाकुर, मुकेश,अमन, विकास सहित अन्य ने जिला पदाधिकारी व आला अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट कराते हुए साहु जैन स्टेडियम का नवीनीकरण व शौचालय निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!