प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा, केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक ने चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बगहा नगर में एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुँह मीठा कराया।साथ हीं उन्होंने बगहा दो में स्थित ध्रुव टॉकीज में सभी ने एक साथ द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखे।बिहार में विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए के जीत के बाद दिनांक-23 नवंबर 2024 को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे एवं स्थानीय विधायक राम सिंह ने बगहा भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्रनाथ तिवारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बगहा नगर में एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुँह मीठा कराए।साथ हीं उन्होंने बगहा दो में स्थित ध्रुव टॉकीज में सभी ने एक साथ द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखे।चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे ने कहा कि यह जीत भाजपा देव तुल्य कार्यकताओं का समर्पण एवं प्रधानमंत्री जी के विकास कार्यों का प्रतिफल है।साथ हीं केंद्रीय मंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखने के बाद कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही,यह फ़िल्म गोधरा कांड के सच्चाई को उजागर किया है।साथ हीं स्थानीय विधायक राम सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए के चारों सीटों पर जीत आम जनता का जीत है,जनता ने भ्रष्टाचारियों को नकारा है साथ हीं साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म अयोध्या से जा रहे लोगों का गोधरा स्टेशन पर निर्ममता पूर्वक हत्या को उजागर किया है।इस मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गोधरा कांड को आम जनता के बीच लाने के लिए इस फ़िल्म के निर्माता और कलाकारों को दिल से आभार।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष हृदयानंद दुबे,जिला उपाध्यक्ष रितु जयसवाल,जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला,जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया,जिला महामंत्री पंकज झुनझुनवाला,ओम निधि वत्स,दिपु तिवारी,शोमेश पांडेय,नागेंद्र साहनी,प्रमोद राम,अमरेश श्रीवास्त,विजय साहू,शैलेश दुबे,प्रमोद प्रसाद काजू,रौशन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।