प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद,लौरिया।
लौरिया रामनगर मार्ग में मलाहीटोला चौक पर अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार चालक जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से 112 की पुलिस दुर्घटना के शिकार युवक को अस्पताल ले गए। युवक की स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र सेरहवा पंचायत के बहुअरवा खुर्द गांव के स्व अनूप वर्मा के पुत्र ऋतिक कुमार के रुप में हुई है। घायल युवक की मां रंजू कुंअर ने बताया कि उसका पुत्र घर से बाइक चलाकर बेतिया अपने चाचा के पास जा रहा था, जहां मलाही टोला में किसी वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बाइक को जप्तकर सुरक्षा की दृष्टि से थाना लाया गया है। पुलिस जांच में लगी है कि किस वाहन के चपेट में आने से युवक घायल हुआ है।