प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का बुधवार को डीआरडीए की टीम द्वारा निरिक्षण किया गया।इस दौरान अरुण प्रकाश निदेशक,डीआरडीए द्वारा अनुमंडल अस्पताल बगहा के निरीक्षण के दौरान सभी बिंदुओं पर जांच की गई।मौके पर उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी के साथ डॉक्टर बालेश्वर प्रसाद,डॉ विनय कुमार,डॉक्टर सुनिष्ठा सुमन ने उन्हें अस्पताल की इलाज व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।वहीं डीआरडीए की टीम द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को साफ सफाई व्यवस्था के साथ मुस्तदी पूर्वक ड्यूटी करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने अस्पताल बिल्डिंग कैंपस का निरीक्षण किया और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी कर्मियों को दिया।अस्पताल के लैब दवाखाना रूम आदि का निरीक्षण भी टीम ने किया।इस निरीक्षण के क्रम में उनके साथ उपाधीक्षक ए के तिवारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।