बगहा प्रखंड बगहा एक मुख्यालय में दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर 20 एवं सदस्य के लिए 61 लोगों ने किया नामांकन दाखिल।

प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल 

बगहा, पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव 2024 को लेकर दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को प्रखंड बगहा एक मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन अभ्यर्थियों के साथ समर्थकों की भरी भीड़ देखने को मिला जहां मुख्यालय में बनाए गए चार काउंटरों पर विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए।इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड परिसर में बगहा पुलिस प्रशासन एवं अंचल पुलिस कर्मी तैनात रहें।वही हेल्प डेस्क पर अधिकतर अभ्यार्थी अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन हेतु जरूरी कागजातों की जांच कराते एवं जानकारी प्राप्त करते दिखे।वही मजिस्ट्रेट के रूप राजस्व अधिकारी विकास कुमार प्रखंड मुख्यालय परिसर की निगरानी करते दिखे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड बगहा एक के 19 पैक्सो के लिए दूसरे दिन तीन काउंटरों पर 20 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया,तो वही कार्यकारणी सदस्य पद पर 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा।वही पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।वही नामांकन काउंटर पर 3 बजे तक जो अभ्यर्थी थे उन सभी का नामांकन हेतु आवदेन लिया गया।जहां विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिला किये।वही लगुनाहाँ से ईश्वरी प्रसाद व रायबारी महुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर आसिफ जावेद उर्फ शामू ने पहली बार अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया।वही चंद्रपुर रतवल पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर नूतन देव राव पतिलार पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर मकसूदन यादव,महीपुर भतौड़ा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार विधा भूषण यादव,बड़गांव पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर विपिन कुमार शर्मा,अभिषेक शंकर सिंह समेत 20 अभ्यर्थियों ने समाचार लिखे जाने तक पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।जबकि सदस्य पद के लिए 61 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला किये।खबर भेजे जाने तक पैक्स चुनाव नामांकन तीन काउंटरों की ही जानकारी प्राप्त हो सकती जबकि एक काउंटर जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।मौके पर मजिस्ट्रेट विकास कुमार,जेएसएस लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,बीडबल्यूओ साक्षी मिश्रा एलईओ रवि भूषण सहित तमाम सहकर्मी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहें।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!