प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल 

बगहा, रामनगर में पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ किया है।यह कार्रवाई रामनगर अंबेडकर चौक स्थित एसबीआई एटीएम के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर की गई।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से 49 फर्जी एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के घुघुली थाना खडेसर के सतीश कुमार (25) और पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना के ढेकहिया निवासी असलम हुसैन (23) के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए दोनों संदिग्धों को एटीएम में फर्जी तरीके से कार्ड का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोगों के एटीएम कार्ड की जानकारी चोरी कर नकली कार्ड बनाते थे और फिर पैसे निकालते थे।पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 49 फर्जी एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय है और बेतिया सहित अन्य जगहों पर अनपढ़ लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करता था।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है,जिसकी जांच जारी है।रामनगर अंचलाधिकारी अजय कुमार,थानाध्यक्ष ललन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!