प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जायसवाल
नौरंगिया थाना पुलिस ने 50 लिटर देशी चुलाई शराब के साथ एक बाइक तथा एक शराब तस्कर को पेट्रोल गैलन में छुपाकर तस्करी कर रहे शराब के विरुद्ध जांच के दौरान यूपी बिहार सीमा पर धर दबोचा।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एएसआई धर्मेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शराब के विरुद्ध छापेमारी के लिए गश्ती पर निकले थे।इसी क्रम में मदनपुर हनुमानगढ़ी रेलवे ढाला के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी,तभी यूपी पनियहवा के तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पेट्रोल गैलन लेकर आता हुआ दिखा लेकिन पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा,लेकिन साथ के बलकर्मी के सहयोग से उसे पकड़ लिया।जांच और पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह चौतरवा बरियरवा का निवासी है और उसका नाम संजय है।उसके पास से पेट्रोल गैलन में से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेंग,इंडियन ग्लेन व्हिस्की,ब्लेंडर प्राइड के बोतलों में बरामद 30 लीटर शराब किया गया।अजय ने आगे बताया कि मोटरसाइकिल और शराब को जप्त करते हुए तस्कर संजय को जेल भेज दिया गया है।