प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)
नगर पंचायत स्थित साहुजैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे हो रहे इस समारोह कि अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने किया। इस मौके पर न्युक्ति पत्र वितरीत करते हुए बीडीओ ने सभी नव नियूक्त शिक्षकों को कर्तव्य का पाठ पढाया।इसके अलावा उन्होंने बताया कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षा का ज्योति जलाकर आने वाले भविष्य पैदा करे ताकि गरीब परिवार में भी एक विकास की उम्मीद जगे। मौके पर बोलते हुए बीडीओ ने बताया कि आज तक आप शिक्षा मित्र के श्रेणी मे आ रहे थे। सक्षमता परीक्षा देने के बाद आप सभी विशिष्ट शिक्षक बन गए। अपने गरिमा का ख्याल करते हुए आप सभी को अपने अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्व करना होगा। आपके उपर देश और राज्य का भविष्य है। कुल 275 सक्षमता परीक्षा पास शिक्षको को न्युक्ति पत्र दिया गया। मौके पर बी पी एम मंजीत कुमार, एकाउंटेंट श्याम कुमार, बीआरपी शम्भु प्रसाद, रत्नेश तिवारी, प्रसाद कुशवाहा विद्यालय के प्रचार्य मजिस्टर राय आदि उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र वितरण करने से पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।