प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया (मुन्ना खान )
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया में सक्षमता जांच परीक्षा में सफल शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ,अंचलाधिकारी राजीव रंजन तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान द्वारा प्रदान किया गया ।अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षक हमेशा आदरणीय होते हैं। क्योंकि शिक्षक ही भारत का भविष्य तैयार करते हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षक जनगणना निर्वाचन आदि कार्यों में भी सहयोग प्रदान करते हैं। अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि प्राचीन काल से ही गुरु की प्रमुखता रही है। बच्चों के भविष्य निर्माण करने में शिक्षक का प्रमुख योगदान रहता है। शिक्षक हमेशा से निर्माण की भूमिका निभाते रहे हैं। अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान ने कहा कि मझौलिया प्रखंड में कुल 381 शिक्षक सक्षमता जांच परीक्षा में सफल हुए हैं जिनमें से 30 शिक्षक जिला में योगदान देने चले गए बाकी 351 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया गया है। सभी पदाधिकारीयो ने शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों में काफी हर्ष देखा जा रहा था। मंच संचालन प्रधानाध्यापक डॉक्टर अरविंद कुमार शर्मा और प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा किया गया । इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, अफरोज आलम, दुर्योधन बैठा, गेना लाल शर्मा, मनोज कुमार, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र नाथ , उपेंद्र शुक्ला, मुरारी प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार ,पूजा कुमारी, कुमारी वंदना सिन्हा, कुमारी हेमलता ,स्वाति कुमारी समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गान से किया गया ।