आयुष्मान कार्ड महाभियान 20 नवंबर से आगामी 10 दिसंबर तक किया जायेगा आयोजन
प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष जायसवाल
बगहा, प्रभारी जिलाधिकारी सुमित कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड बगहा एक के आला-अधिकारियों को जलापूर्ति योजना और आयुष्मान कार्ड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी डीएम द्वारा पेयजल एप के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं की जांच के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण मिला और विस्तृत जानकारी दिए गए कि कैसे एप के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओ का निरीक्षण करना हैं।उन्होंने बताया कि प्रभारी डीएम ने आदेश दिया हैं कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों के जलापूर्ति योजनाओं का ऑनसाइट निरीक्षण कर फोटो सहित पेयजल एप के माध्यम से रियल टाइम रिपोर्ट प्रतिवेदित करना हैं।सभी अधिकारी जलापूर्ति योजनाओं की जांच करते हुए संबंधित एप पर प्रॉपर तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे साथ ही आदेश दिया गया हैं कि जिले में आयुष्मान कार्ड महाभियान 20 नवंबर से आगामी 10 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा।इस महाभियान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है।उन्होंने निर्देश कि कैम्प स्थल,तिथि सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक कागजातों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय,ताकि शत-प्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि इस महाभियान के दौरान प्रखंड के जनवितरण प्रणाली केन्द्रों,पंचायत भवन,सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जायेगा।इसके साथ ही आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण बिल्कुल निःशुल्क होगा। वीसी में बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार,अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव,राजस्व अधिकारी विकास कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूरन शर्मा,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी साक्षी मिश्रा,मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता,शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी,पंचायत सचिव अंकित कुमार,सुशील कुमार,आवास पर्यवेक्षक नीतीश कुमार,आईटी सहायक दीपक कुमार सहित पंचायत सचिव व अन्य कर्मी उपस्थित रहें।