आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष महाभियान। शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है लक्ष्य।जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का कराया जायेगा निर्माणआशा कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर करेंगी आयुष्मान कार्ड का निर्माण।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (पिंटू कुमार रौनियार )

प्रभारी जिलाधिकारी, सुमित कुमार की अध्यक्षता में आज समहारणालय सभाकक्ष में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान की सफलता के निमित जिलास्तरीय एक समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। प्रभारी जिलाधिकारी, सुमित कुमार ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु पूर्व में प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार यह महाभियान दिनांक-20.11.2024 से दिनांक -10.12.2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस महाभियान में पश्चिम चम्पारण जिले को बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जविप्र दुकानदारों, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं, एमओआईसी आदि को सक्रिय होकर इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि महाभियान को लेकर लगने वाले कैम्प में लाभुकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कैम्प स्थल/तिथि सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक कागजातों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय ताकि शत-प्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस महाभियान के दौरान जिला के जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही आशा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण करेंगी। इस अभियान में फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना है। इसके साथ ही आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण बिल्कुल निःशुल्क होगा।

इस अवसर पर जिलास्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीसी, आयुष्मान, सीएससी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!