कार चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
थानाक्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड पांच निवासी महेन्द्र पासवान के ढाई वर्षीय पुत्र सावन की मौत कार के धक्के से हो गई। मंगलवार के दिन गोनौली डुमरा पंचायत के वार्ड पांच में एक बच्चे की मौत कार के धक्के से हो गई। वहीं घटनास्थल से कार चालक कार छोड़कर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार तेज थी और दरवाजे पर खेल रहे मासूम को धक्का लगने से मौत हो गई। वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर थाने लाई। वहीं कार की पहचान गोनौली डुमरा पंचायत के वार्ड सात निवासी स्व. हरीन्द्र सहनी के पुत्र अजय की बताई जा रही है।
मृतक के पिता बाहर रहकर मजदूरी करने गए हैं। वहीं इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। महेन्द्र पासवान के एक बेटा और एक बेटी थी, मां एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोग ढांढस बंधा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक अभी तक कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया था।
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।