17 से 21 नवंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो उन्मूलन की खुराक,दो बूंद जिंदगी की।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया।मुन्ना खान

मझौलिया। मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद ने नवजात शिशु को पोलियो उन्मूलन की खुराक पिलाकर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 17 से 21 नवंबर तक संचालित होगी।उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिए पोलियो से बचाव की दवा का पिलाना जरूरी है। पोलियो किसी बच्चे की स्थाई अपंगता का कारण बन सकता है। दो बूंद पोलियो से बचाव की दवा से बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। इसलिए अभिभावक अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा का सेवन।जरूर करायें। जो इस बीमारी से बचाव का एकमात्र जरिया है। इस मौके पर बीएचएम शकील अहमद , डॉक्टर लुकमान ,डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह , डॉक्टर मेराजुल हक विश्व स्वास्थ्य संगठन के पुरुषोत्तम चौबे सहित अभय चौबे , परवेज आलम, रविंद्र कुमार शर्मा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!