प्रभात इंडिया न्यूज़. नौशाद अहमद, लौरिया।
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लौरिया में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आई हक़ ने नवजात को दो बूंद दवा पिलाकर की। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आज से टीकाकर्मियों का दल प्रत्येक घर जाकर 0-5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को दो-दो बूंद दवा पिलाकर पोलियो से प्रतिरक्षित करेंगे। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा।
क्षेत्र मे कई जगह सामुदायिक स्थानों पर भी टीकाकर्मियों का कैंप रहेगा। मौके पर अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार,डॉ इंतेसारुल हक़, डॉ अफरोज एवं अन्य उपस्थित रहे।