प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल 

बगहा, विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस तीस लीटर देशी शराब लदी एक मोटरसाईकिल समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार की है।मामले में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह तककरीब 8.30 बजे थाना के एएसआई मन्केश्वर सिंह को मोबाईल पर दो व्यक्तियों द्वारा एक काले रंग के हौंडा साइन एसपी मोटर साईकिल से दारू ले जाने की सूचना मिली।जानकारी मिलते ही उन्हें त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।दिये गए निर्देशों के तहत उक्त अधिकारी पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के भैरोगंज गाँव के समीप नहर सड़क पुल पर वाहन जाँच आरंभ की गई।तभी काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई पड़े,लेकिन पुलिस को देख दोनों बाईक समेत भागने की फिराक में थे।जिसे भांप कर जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।उन्होंने आगे बताया कि मोटरसाइकिल पर लदे ड्रम में से कुल 23 लीटर एंव डिक्की से 07 लीटर कुल मिलाकर 30 लीटर चुलाई गई देशी शराब बरामद की गई।सभी शराब की मात्रा 500-500 एमएल की मात्रा में अलग अलग उजले प्लास्टिक पॉलीथिन में बांध कर रखे गए थे।बरामद होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 22 एई 4384 है।जिसका कागजात उनसे उपलब्ध नही हुआ है।दोनों की पहचान चौतरवा थाना के हरदी नदवा निवासी अवधेश यादव (35 बर्ष) पिता प्रह्लाद यादव तथा उमेश यादव (30 बर्ष) पिता जयराम यादव के रूप में की गई है।दोनों के विरुद्ध भैरोगंज थाना कांड संख्या 108/024 दिनांक 14/11/2024 के विरुद्ध कांड अंकित कर ,उन्हें न्यायिक शरण मे बगहा भेज दिया गया है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!