अध्यक्ष पद के लिए 117 तथा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में 407 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया।मुन्ना खान
मझौलिया। पैक्स निर्वाचन 2024 में अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि 25 पैक्स के लिए के लिए होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें 92 पुरुष प्रत्याशी और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 407 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें 242 पुरुष प्रत्याशी तथा 165 महिला प्रत्याशी है। उन्होंने जानकारी दिया कि चनायन बांध पैक्स का चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्थापित कर दिया गया है जिसके कारण कल 25 पैक्स में ही चुनाव की प्रक्रिया होगी तथा कुल 57565 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी तथा मत पत्रों की गिनती 28 नवंबर को की जाएगी।