12किलोमीटर पैदल यात्रा कर घर घर पहुंच लोगों की समस्यासे हुए रूबरू।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल
बगहा, शुक्रवार देर शाम तक बगहा विधान सभा क्षेत्र के चीउटहां मंडल के बैरागी सोनबरसा पंचायत के सभी वार्डो के लोगों के घरों के दरवाजे पर पहुंच कर बगहा विधान सभा के भावी विधायक प्रत्याशी श्वेतमणि कुमार सिंह उर्फ तुषार सिंह ने लोगों का जाना हाल चाल।इस दौरान भाजपा के युवाओं के दिल के धड़कन जुझारू नेता श्वेतमणि कुमार सिंह उर्फ तुषार सिंह ने कहा कि बगहा विधान सभा क्षेत्र के बैरागी सोनबरसा पंचायत में आज लोगों का बहुत प्यार तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।बगहा विधान सभा में युवाओं एवं महिलाओं तथा मजदूरों का एक मात्र विकल्प के रूप में युवा पीढ़ी के नेता तुषार सिंह के साथ साथ लोकल फॉर वोकल की विधायक के टिकट पर बीजेपी को प्राथमिकता देनी होगी।देश में बीजेपी सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ बिना जात पात के सभी लोगों को एक साथ जोड़कर रखने वाली एक मात्र भारतीय जनता पार्टी है।बगहा विधान सभा के हर क्षेत्रों में जाने का मौका मिला है।सभी जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।इसी कड़ी में कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बगहा विधान सभा में हर बार बोरो प्लेयर के रूप में विधान सभा क्षेत्र के बाहरी क्षेत्रों से बुला कर बीजेपी विधायक बनाती रही है।इस बार बगहा के सम्मानित जनता,पार्टी की विश्वनीयता पर मुहर लगाएगी,लेकिन अबकी बार बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के बिहार प्रदेश के वरीय नेता लोकल फॉर वोकल पर ध्यान केंद्रित कर चुनाव में टिकट का बंटवारा करे।आखिर क्या कारण है कि बगहा विधान सभा क्षेत्र के लोगों को बीजेपी चुनाव के लिए टिकट क्यों नहीं देती।इस प्रकरण को लेकर पूरे बगहा विधान सभा क्षेत्र में लोकल फॉर वोकल पर पूरी तरह से चर्चा का विषय बन चुका है।इस दौरान बगहा विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने तुषार सिंह गले लगाकर अपनी सहभागिता जाहिर किया है।