23 नवंबर तक यातायात पूरी तरीके से बाधित और डायवर्टेड रहेगा।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल
बगहा दो रेलवे ओवरब्रिज के गीरीडर लॉन्चिंग के कारण नगर का यातायात पूरी तरीके से रविवार को चरमर गया।हाल ऐसा हुआ कि लोगों को बस पकड़ने और ट्रेन पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।कई किलोमीटर तक लोगों को पैदल जाना पड़ा।प्रशासन द्वारा कोई ठोस उचित उपाय नहीं किया गया था।जिससे यात्रियों और नगर के लोगों को दिन भर परेशानियां हुई।इसके साथ ही बगहा दो के व्यवसाइयों पर भी असर पड़ा।आने वाले दिनों में स्कूल,कार्यालय आदिया को भी ड्यूटी करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।बगहा एसडीएम ने बताया कि 23 नवंबर तक गीरीडर लॉन्चिंग काम होगा।जिसके कारण बगहा ढाला पूरी तरीके से बंद रहेगा।जिसको लेकर अतिरिक्त मार्ग का विस्तार किया गया है।जिसमें रामपुर होते हुए,सेमरा,बरवल होते हुए मुख्य सड़क से लोग यातायात कर सकेंगे।गीरीडर लॉन्चिंग के समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्य चलेगा जिसके कारण यातायात पूरी तरीके से 23 नवंबर तक बाधित रहेगी।बगहा के इस रेलवे ढाला एकमात्र रास्ता है जो नगर के लोगों को बाल्मीकिनगर,बेतिया,सेमरा,उत्तर प्रदेश सीमा से जोड़ता है।भारी वाहन ने पूरी तरीके से प्रभावित हुए है।इसके साथ ही चीनी मिल बरवल,सेमरा रोड भी गन्ना गाड़ियों के कारण जाम का सामना लोगों को करना पड़ा।नगर को लोग का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले उचित व्यवस्था यातायात के लिए करनी चाहिए थी।जिसके बाद रेलवे ओवरब्रिज के गीरीडर लॉन्चिंग का कार्य करना चाहिए।लेकिन प्रशासन द्वारा 23 नवंबर तक पूरी तरीके से रेलवे ढाला सुरक्षा को लेकर बंद रहेगा।वहीं प्रशासन द्वारा पदाधिकारी और पुलिसकर्मी दिन भर ड्यूटी पर तैनात दिखे,लेकिन आम लोगों को गीरीडर लॉन्चिंग के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 23 नवंबर के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू होगा।