वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद करीब 12 फीट अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

 

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)

वीटीआर वन क्षेत्र से आए दिन रॉयल टाइगर, तेंदुआ के साथ अन्य जंगली जीव जंतु भटकर रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश करने से स्थानीय लोगों में भय दहशत का माहौल कायम है. इसी क्रम में वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा क्षेत्र के पास गन्ने के खेत में एक विशाल अजगर मिलने से अफरा-तफरी मच गई . खेत में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने अजगर को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी . दरअसल, कम कर रहा है मजदूरों के सामने अचानक आज बड़ा सा अजगर निकल आया था . सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया . रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को करीब एक घंटे का समय लगा . अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट थी . मुकेश कुमार ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और इसे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा .वही ।टीम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई जंगली जानवर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करने की सलाह दी।वन विभाग के अनुसार, मानसून के दौरान जंगली जानवर अक्सर बस्तियों और खेतों की ओर आ जाते हैं, बरसात के दिनों में शायद अजगर खेतों में पहुंच आया था . यह घटना भी इसी का एक उदाहरण है . विभाग ने स्थानीय लोगों को वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और उन्हें नुकसान न पहुंचाने की सलाह दी है . यह रेस्क्यू ऑपरेशन वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है . स्थानीय लोग वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!