पर्यावरण विद् गजेंद्र यादव ने पदाधिकारीयों से की शिकायत।
प्रभास इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल
बगहा अनुमंडल के पर्यावरण विद् गजेंद्र यादव ने लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों की शिकायत की।बगहा दो के नरवल बरवल निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि छठ महापर्व के बाद कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा बगहा दो के तिरहुत,त्रिवेणी,दोन नहरों एवं जलाशय में जहर डालकर नहर के पानियों को प्रदूषित किया जा रहा है।जिसके कारण इसमें रहने वाली मछलिया,जीव मर रहे है।जिसको लेकर पर्यावरण विद् गजेंद्र यादव ने इन असमाजिक तत्वों के विरोध ठोस कार्रवाई करने के लिए पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी,बगहा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक,वन विभाग आदि को पत्राचार के माध्यम से इसकी शिकायत की।जिसमें इन असमाजिक तत्वों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए,अन्यथा ये हमारे पर्यावरण को दूषित और प्रभावित कर रहें है।जिसके करण जलीय जीव मार रहे हैं।वही इसके कारण कई सारी मछलियां जहर के कारण मर गई।इन जीवों के संरक्षण के लिए पदाधिकारियों को इन असमाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने मांग की है।