स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्जी तरीके से राजस्व जमीन का रसीद पट्टा का बंदोबस्त करने के लोगों को प्रलोभन देते हुए,अवैध तरीके से उगाही किया जा रहा था।
(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।पिंटू कुमार रौनियार )
चौतरवा। प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा के ओली नगर स्थित योगेश साह के मकान में फर्जी तरीके से राजस्व का काम करते दो फर्जी कर्मी को मौके से गिरफ्तार किया है।शनिवार को बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस नेता फिरोज आलम के आवेदन के आलोक में बड़ी कार्यवाई करते हुए, चौतरवा के ओली नगर गांव से राजस्व का काम करने वाले एक बड़े गिरोह पर्दाफाश हुआ है।जहां मौके से गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनहा डीही खास के सरकारी नियोजित शिक्षक किशुनदेव साह, दूसरा आरोपी खोबारी साह तध्वा नंदपुर खोभारी साह बैरिया थाना अंतर्गत बताया जा रहा हैं।जो फर्जी तरीके से राजस्व काम में शामिल है। बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने इस उक्त फर्जीवाड़े मामले को लेकर चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने ये भी बताया कि गोपनीय रूप से भी जानकारी प्राप्त हुई थी।की जमीन से सम्बंधित फर्जी कागजात तैयार किया जा रहा हैं।जिसके आलोक में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा जॉच पड़ताल कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।