प्रभात इंडिया न्यूज़ डेस्क , बेतिया।
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया पुलिस ने लौरिया थाना अंतर्गत पकड़ी नुनिया टोला सरेह स्थित चीनी मील के गौरा – नाला पुल के पास वाहन जांच करने के क्रम में जिले के टॉप टेन सक्रिय अपराधी कर्मी मुन्ना कुमार को एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं तलाशी के क्रम में एक पिस्टल दो मैगजीन चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शिवा घाटी मलाही टोला वार्ड न सात थाना गोपालपुर निवासी विनोद चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि गिरिफ्तार व्यक्ति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वही एसपी ने छापेमारी दल को पुरस्कृत करने की बात कही है।