गुप्त सूचना पर अलग अलग स्थानों पर की गई थी कार्यवाही; थानाध्यक्ष।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
विगत दो दिनों के भीतर स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना के तहत थानाक्षेत्र के अलग अलग स्थानों से उसकी कार्यवाहियों में कई लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारियों के गिरफ्त में लेने एंव एक मोटरसाईकिल जप्त करने की जानकारी मिली है ।
मामले को लेकर भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया दोनों मामलों की सूचना थाना के एएसआई मन्केश्वर सिंह को ड्यूटी के दरम्यान मिली थी । बीते बुधवार की बात करें तो एएसआई मन्केश्वर सिंह नड्डा चौक पर पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे,तभी एक सूचना के तहत शराब कारोबारी की जानकारी दी गई । जिसके एवज त्वरित कार्यवाही करते हुए मन्केश्वर सिंह एंव पुलिस जवानों ने थानाक्षेत्र के खजूरी ग्राम में उस कार्यवाही के तहत खजूरी ग्राम निवासी 57 बर्षीय सुरेश राम पिता मुखलाल राम को उसी की मड़ई में शराब के साथ हिरासत में लिया गया । उसके पास से करीब 6 लीटर देशी चुलाई गई देशी शराब बरामद की गई । सभी शराब की मात्रा 500 एमएल की मात्रा में अलग अलग उजले रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में बांध कर एक उजले प्लास्टिक के बोरे में रखे हुए थे । दूसरी घटना गुरुवार की छापेमारी मे थाना के एएसआई मन्केश्वर सिंह को मोबाईल पर शराब कारोबारियों की जानकारी मिली थी ।
जिसमे जानकारी मिली थी के दो व्यक्ति द्वारा एक काले रंग के हौंडा साइन एसपी मोटर साईकिल से देशी दारू कारोबार के लिए लेकर जाने से सम्बन्ध था । एसएसआई से जानकारी मिलते ही उन्हें त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । दिये गए निर्देशों के तहत उक्त अधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के भैरोगंज गाँव के समीप नहर सड़क पुल पर वाहन जाँच आरंभ की गई । तभी काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई पड़े । लेकिन पुलिस को देख दोनों बाईक समेत भागने की फिराक में थे । जिसे भांप कर जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया । उन्होंने आगे बताया कि मोटरसाइकिल पर लदे ड्रम में से कुल 23 लीटर एंव डिक्की से 07 लीटर कुल मिलाकर 30 लीटर चुलाई गई देशी शराब बरामद की गई । सभी शराब की मात्रा 500-500 एमएल की मात्रा में अलग अलग उजले प्लास्टिक पॉलीथिन में बांध कर रखे गए थे । बरामद होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 22 एई 4384 है । जिसका कागजात उनसे उपलब्ध नही हुआ है । दोनों की पहचान चौतरवा थाना के हरदी नदवा ग्राम निवासी अवधेश यादव (35 बर्ष) पिता प्रह्लाद यादव तथा उमेश यादव (30 बर्ष) पिता जयराम यादव है । दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कांड अंकित कर ,उन्हें न्यायिक शरण मे बगहा भेज दिया गया है ।