प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद / लौरिया।
लौरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बनेगा मोटरसाइकिल स्टैंड ताकि यत्र-तत्र वाहन नहीं लगे।
इस संबंध में बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड परिसर में जगह चयनित कर लिया गया है और इसके निर्माण हेतु सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया स्टैंड के निर्माण हो जाने से वाहन सुरक्षित रहेगा तथा यत्र-तत्र वाहन नहीं लगेगा। जिससे प्रखंड कार्यालय परिसर में जाम की समस्या नहीं होगी और आम लोगों को सहूलियत होगी। बीडीओ ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।