690 रोजगार के इच्छुक युवक- युवतियो का किया गया चयन।
कुशल युवा कार्यक्रम में उतीर्ण कुल 08 छात्र छात्राओ को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र।
प्रशिक्षण प्राप्त 05 महिलाओ को स्वरोजगार हेतु प्रदान किया गया सिलाई मशीन।
प्रभात इंडिया न्यूज़ /संवाददाता /बेतिया
श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निदेशानुसार जिला नियोजनालय प० चम्पारण के तत्वावधान में आज दिनांक 15/11/2024 को स्थानीय सरकारी आई० टी० आई० चेक पोस्ट बेतिया के प्रांगण में वृहत एक दिवसीय नियोजन सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस नियोजन सह-व्यावसायिक मेला का उदघाटन सुमित कुमार प्रभारी जिलाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त प० चम्पारण, बेतिया एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया सदर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सुमित कुमार प्रभारी जिलाधीकारी-सह- उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री के “कौशल भारत कुशल भारत” के संकल्प को रेखांकित किया, जिसका उदेश्य देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है। उन्होंने भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न स्वरोजगार से संबंधित योजनाओ को उदधृत किया।अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया सदर प० चम्पारण द्वारा विभिन्न कौशल विकास योजनाओं एवं जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को रेखांकित किया। इन योजनाओ के माध्यम से सरकार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कुल 22 नियोजको ने भाग लिया जिसमें Nandini jewellers, SBI Life Insurance, Niti raj Motors (Tata motors), Shree R.C. Enterprises (Mahindra), National Insurance Company (PSU) Govt Of India, Zomato Pvt Ltd, Delhivery Ltd, Fusion Finance Ltd आदि के नाम शामिल हैं।नियोजन सह-व्यावसायिक मेला कुल 1666 रोजगार के इच्छुक युवक/युक्तियों ने भाग लिया तथा कुल 690 रोजगार के इच्छुक युवक/युवतियो को चयनित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा बिहार सरकार के कुशल युवा कर्याक्रम में उतीर्ण कुल 08 (आठ) छात्र/छात्राओ को प्रमाण-पत्र वितरण किया। साथ ही कुल 05 (पाँच) प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान किया गया।