विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा।

पैक्स निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को ससमय निष्पादित कराने का निर्देश।

पूर्ण पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराएं पैक्स निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /संवाददाता /बेतिया 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बेतिया दिनेश कुमार राय ने कहा कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से पैक्स निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। पैक्स निर्वाचन से जुड़े हुए सभी संबंधित अधिकारी बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से पैक्स निर्वाचन को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।      पैक्स निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित पैक्स निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों से सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय अवगत कराएं। प्रत्येक बिन्दुओं की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों को होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में मतपेटिका की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मपेटिकाओं की ग्रीजिंग, मरम्मति आदि ससमय करा लें। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में मतपत्रों की छपाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मतपत्रों के रंगों की जानकारी वोटरों को दे दी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सामग्री कोषांग समय पर सभी सामग्रियों की उपलब्धता के साथ वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। बैलेट पेपर, कलर आदि की बारीकी से निगरानी करेंगे। वाहन कोषांग वाहनों का आंकलन कर पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता, विभागीय जांच द्वारा बताया गया कि कार्मिक कोषांग द्वारा अपने दायित्वों का निवर्हन किया जा रहा है। प्रथम नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा विधिवत रूप से कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कुल-60 कार्मिकों को शोकॉज किया गया है।जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण अंतर्गत भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंडों के कुल-50 पैक्सों हेतु निर्वाचन होना है। नामांकन की अवधि 13 नवंबर को समाप्त हो गयी है। 14 नवंबर से 16 नवंबर तक संवीक्षा की जायेगी। दिनांक-19 नवम्बर को अभ्यर्थिता वापसी / प्रतीक आवंटन की तिथि निर्धारित है। 26 नवंबर 2024 को मतदान की तिथि है। मतदान के दिन ही मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाना है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा निदेशक डीआरडीए अरुण प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी  बेतिया सदर  विनोद कुमार नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया विनोद कुमार सिंह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी बेबी कुमारी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता रानी डीपीएम जीविका निखिल कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सिंह सभी बीसीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!