प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा पटखौली थाना पुलिस ने विगत एक सप्ताह पूर्व कैलाश नगर घाट स्थित नदी में डूबे धनंजय कुमार के शव को बरामद कर लिया है हालाकि एक बच्चा जो चचेरा भाई था दोनों एक साथ ही नदी में डूबे थे जिसमें 72 घंटा बाद संजय कुमार को शव को बरामद कर लिया गया था लेकिन अभी धनंजय की खोजबीन की जा रही थी. जिसको पुलिस ने धनंजय को शव को बरामद कर लिया है.बता दे कि नगर के कैलाश नगर घाट पर नदी के किनारे खड़े नाव पर खेलने के दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया। जिससे बच्चे नदी में गिर गए और डूब गये .जिसमें एक कमलेश सहनी के 9 वर्षीय पुत्र संजय कुमार का शव 72 घंटा बाद नदी में तैरता मिला था लेकिन अवधेश सहनी के आठ वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार लापता था एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर धनंजय की खोजबीन कर थक चुके थे इसी क्रम में घटना के आठ दिन बाद गंडक नदी में धनंजय का शव तैरते स्थानीय लोगों ने देखा और गांव में आग की तरह फैल गई वही लोगों ने पटखौली थाना को इसकी सूचना दी .सूचना मिलते ही पुलिस ने गंडक नदी पहुंच शव को बरामद किया और पहचान की गई तो धनंजय का शव होने का मामला उजागर हुआ . पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया .पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है.