जिला समादेष्ठा होमगार्ड बगहा को जांच कर कार्यवाई का निर्देश।
(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क। बिहार )
चौतरवा/बगहा।जनता दल यूनाइटेड बगहा एक प्रखंड अध्यक्ष जीतन जायसवाल ने फर्जी सर्टिफिकेट पर होमगार्ड में नौकरी करने मामले में जिलाधिकारी बेतिया दिनेश कुमार राय को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी साथ ही जिला नोडल पदाधिकारी के जनता दरबार में भी फर्जी सर्टिफिकेट पर होमगार्ड जवान की नौकरी करने का मामला दर्ज कराया था जिसको वरीय अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित होमगार्ड जवान की विधि संगत जांच कर जिला समादेष्ठा बगहा होमगार्ड को कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.बता दे कि जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष जीतन जायसवाल ने दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि फर्जी प्रमाण-पत्र पर होमगार्ड की नौकरी करने वाला जवान दशरथ यादव चौतरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पतिलार, चनऊ टोला, वार्ड नं०. एक, पोस्ट-पतिलार, थाना-चौतरवा, जिला-पश्चिम चम्पारन के अन्तर्गत पड़ता है .जिनके द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय, पतिलार से फर्जी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर होमगार्ड का नौकरी कर रहा है, जिसका नाम दशरथ यादव, पिता-स्व० रामायण यादव है, जो बिल्कुल अंगूठा छाप है . किसी तरह अपना दस्तखत कर लेता है, जिस विद्यालय का प्रमाण-पत्र लगाया गया है, उस विद्यालय का नामांकन पंजी से लेकर आठवां पास तक का रजिस्टर जांच करने पर दशरथ यादव का सत्यापित हो जायेगा,