प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित विशेष सभागार में पंचायत समिति सदस्यों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पंचायत समिति सदस्यों को बिहार सरकार के द्वारा दी गई अधिकार, कार्य एवं शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार राय एवं शुभम कुमार द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
समिति सदस्यों को उनके शक्ति, कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पंचायती राज अधिनियम के तहत नियमों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिला परिषद ग्राम पंचायत के बीच सामंजस्य का काम करता है। प्रशिक्षण में नीरज राव, करणराज पासवान, राजकेश्वर शर्मा सहित प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।