(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।गौनाहा)

गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत दिनाँक 10 नवम्बर 2024 रविवार संध्या में सहोदरा पुलिस एक सात वर्षीय नाबालिक बच्ची और तीन और ब्यक्तियो को भिखना थोरी से रेफरल अस्पताल गौनाहा में इलाज के लिए लेकर पहुंची । रेफरल अस्पताल गौनाहा के डॉक्टर ज्योति लाल ने बताया कि इस सात वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। और इसका प्राथमिक उपचार किया गया है। और बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया। ताकि पीड़िता का बेहतर इलाज हो सके। वही सूचना पाकर नरकटियागंज से लडकी के रिस्तेदार गौनाहा अस्पताल में पहुचकर पीड़ित लड़की का देख भाल करने के क्रम में बताए हैं कि यह लड़की और एक इसकी छोटी बहन जिसकी आयु तीन वर्ष लगभग है। अपने पिता के साथ नरकटियागंज से भिखनाठोरी टेम्पू से घूमने के लिए गए थे। और इनके साथ पीड़िता के पिता चार दोस्त भी गए हुए थे । और पीड़िता के पिता अपने दोनों लड़कियों को टेम्पू में छोड़कर शायद कहि चला गया था।या टेम्पू के नीचे सो गया था, इसी का लाभ उठाकर लड़की के पिता के दोस्तो में से एक ब्यक्ती जो कि पैर से विकलांग है, ने सात वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया । जब लड़की जोर जोर से चिल्लाई है तो आसपास के लोगों ने लड़की की हालत देखकर समझ गए और पीड़ित लड़की ने लोगों को बता दी। वही लोगो ने दो ब्यक्तियो को पकड़ कर पिटाई कर दी और पकड़ के रखे रहे । और दो ब्यक्ती भागने में कामयाब रहे। वही डॉक्टर ज्योति लाल ने बताया कि उन दोनों ब्यक्तियो का भी इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया है, और पुलिस अभिरक्षा के उक्त दोनों ब्यक्तियो को भी जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। वही पीड़िता के पिता का भी इलाज चल रहा है क्योंकि वह अभी भी गहरी नींद में है। और पीड़िता के पिता को भी जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!