प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी):
सेमरा थाना के परोराहा गांव में एक विवाहिता द्वारा घरेलू कलह से तंग आकर विषपान करने का मामला प्रकाश में आया है . महिला की स्थिति बिगड़ते देख परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया और चिकित्सक ने त्वरित प्राथमिक उपचार किया किया जिससे महिला की जान बचाई जा सकी . चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित महिला की पहचान सेमरा थाना के परोराहा गांव निवासी दीपक यादव की 32 वर्षीय पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है. हालांकि परिजनों ने बताया कि सोनी को सर्दी बुखार की शिकायत थी और रात्री में भोजन करने के पश्चात गलती से कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया है .